Pages

Friday, July 15, 2016

हार्दिक पटेल गुजरात का शेर

    
        हार्दिक पटेल का जन्म  गुजरात के विसनगर में हुआ। हार्दिक पटेल गुजरात का शेर इस लिए कहा जाता है की गुजरात में {PAAS} पाटीदार अनामत आंदोलन समिति की रचना की और 2015 में अनामत (आरक्षण ) का मुद्दा उठाया। हमारे देस का दूरभाग्य है की हमारे देस में आरक्षण है। और सुवर्ण ज्ञाति को आरक्षण नहीं मिलता । एक समय था जब सुवर्ण ज्ञाति को आरक्षण की जरुरत नहीं थी आज जब जरुरत है तो हार्दिक पटेल जैसे युवा लीडर आज पाटीदार समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे है। और ये सिर्फ पाटीदार  समाज काही नहीं पुरे देस की भविष्य की भी चिंता करते है। आज भारत देस को आरक्षण की जरुरत नहीं लेकिन हार्दिक जैसे युवा नेता,शिक्षण,विकास,नौकरी,टेकनोलोजी,और अच्छे बुद्धि साली लोगो की जरुरत है। ऐसी  सोच  आज तक न कोई नेता और ना कोई बड़े आदमी को आई इस लिए हार्दिक पटेल गुजरात का शेर कहा जाता है। 




  

No comments:

Post a Comment