Mengo-आम गुजरात के सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में बहुत प्रमाण में होता है। वैसे तो आम के बहुत प्रकार है। जैसे केसर,हाफुस,कागला,राजापुरी,और लंगड़ों। सौराष्ट्र के गिर विस्तार में तालाला गांव का केसर आम बहुत फेमस है। केसर आम की एक खासियत है की ये बहुत मीठा और पाक ने के बाद केसरी कलर हो जाता है। और दूसरा दक्षिण गुजरात का वलसाडी केसर आम जो गुजरात के वलसाड जिले में होता है। वलसाडी केसर तालाला केसर जैसी मीठी नहीं होती।आम गूजरात का आभुसण है
No comments:
Post a Comment