क्रिकेट में दो टीम होती है और दोनों टीमों में ११ -११ खिलाडी होते है| खेल चालू होने से पहले दोनों टीमों के [कॅप्टन] यानि लीडर को बुलाया जाता है और एक टीम का लीडर सिक्का हवा में उछालता है और दूसरा सिक्का की एक बाजु की मांग करता है अगर उसने जो माँगा वो उनको मिलता है तो उनकी पहेली पहेल होती है की उसे बल्लेबाजी करनी है या गेंदबाजी करनी है और वो दूसरे टीम के लीडर को कहता है की उसे बल्लेबाजी करनी है या गेंदबाज्जि करनी है .
No comments:
Post a Comment