Pages

Monday, May 16, 2016

Cricket



          क्रिकेट मैच का खेल जब चालू होता है तो एक टीम बल्लेबाजी करती है और दूसरी  टीम गेंदबाजी करती है      बल्लेबाजी जो टीम करती है वो २ खिलाडी होते है और जो टीम गेंदबाजी करती है वो ११ खिलाडी होते है और २ एम्पायर होते है जो दोनों टीमों को समदृष्टि से मैच का निर्णय  करने रखे जाते है बल्लेबाजी जो टीम करती है उनको RUN यानि दोड करनी होती है और दूसरी टीम को उन्हें Out यानि बहार करना होता है उन ११ खिलाड़ियों मेसे एक खिलाडी गेंद फेंकता है और सामने जो खिलाडी बल्लेबाजी करता  है उसे गेंद को रोकना या फिर  मारना होता है अगर बल्लेबाज गेंद को चूक जाता है तो गेंद खिलाडी के पीछे जो तिन दण्डी रखी होती है उसे चु लेगी तो बल्लेबाज आउट हो जाता है और सामने वाली टीम को १ विकेट मिलजाती है  

No comments:

Post a Comment