क्रिकेट में तिन प्रकार के खेल होते है [१] एक दिवसीय मैच [२] टेस्ट मैच [३] ट्वेंटी ट्वेंटी :[१] एक दिवसीय मैच में ५० ओवर होती है दोनों टीमों को ५० -५० ओवर दी जाती है जो एक दिन के लिए खेला जाता है [२] टेस्ट मैच में ५ दिने के लिए मैच खेली जाती है इसमें दोनों टीमों के दो बार पारी आती है। [३] ट्वेंटी ट्वेंटी ४ से ५ धंटे का खेल होता है उसमे २० - २० ओवर का होता है और एक ओवर में ६ गेंद फेंकी जाती है
No comments:
Post a Comment