वेलेंटाइन डे । .... आज कल भारत में वैलेंटाइन डे को लेकर हमारे भारतीय युवा बहुत आगे बढ़ गए है ।और हमारे देस में उसकी बहोत फैशन चल रही है। में उसका विरोध नहीं करता.. लेकिन हमें इतना जरूर सोचना चाहिए की क्या ये हमारी भारतीय संस्कृति है ? मित्रो कही लोग ऐसे है की वेलेंटाइन डे की तारीख मिस नहीं करना चाहते। में कहना चाहता हु की वैलेन्टिन डे का मतलब हमें जान लेना चाहिए ,की वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है। कही लोग वैलेंटाइन डे मिस होने के कारन लड़ते है। ज़गड़ते है। ये दिन उसके लिए इतना इम्पोटेड है की वो अपना सारा रिस्ता ख़तम कर देते है। तो इसका मतलब ये होता है की ये वेलेंटाइन डे लड़ने और जगड़ने का त्यौहार है। नहीं ? क्योकि हमें ये पता ही नहीं है की वैलेंटाइन डे का मतलब क्या है बस हमें तो वो करना है जो दूसरे लोग करते है। कही लोग ऐसे भी है की वेलेंटाइन डे नहीं मानाने पर उसकी टिका करते है उसका मजाक उड़ाया जाता है उसको निच्चा दिखाया जाता है क्यू भाई ? हम लोग परदेसी त्यौहार मानते है लेकिन दुसरो को नीचा दिखने के लिए ,,,,नहीं हमें कोई हक़ नहीं है की हमें दूसरे देश के त्यौहार के लिए अपने देश के लोगो को नीचा दिखाए उसकी मजाक उड़ाई जाये। में उसका विरोध करता हु और ये भी कहता हु की वो अपने देश और अपने संस्कार से गिर गया है। भारत माता की जय
No comments:
Post a Comment