गुजरात में बारिश आज से 20. २५ साल पहले ९०.से १०० इंच बारिश होती थी। और आज मिनिमम ४० से ५० इंच बारिश होती है। गुजरात गिर में आज भी ८०.से ९० इंच बारिश होती है। क्यू ? क्यू की वहां जंगल है बहोत ज्यादा पेड़ है आज भी खेती उत्निहि होती है। क्युकी वहां कुदरती सम्पति को नुकसान नहीं किया। गुजरात के सूरत जिले में आज से १२ से १५ साल पहले ६० से ७० इंच बारिश होती थी। और आज 40 सए ४५ इंच बारिश होती है। क्यू ? क्यू की सूरत में आज वाहन ,प्रदुषण,कटती खेत,बढ़ती वस्ति,बढ़ती ईमारत,वगेरे वगेरे इस लिए आज गुजरात के कही शहर में बारिश कम होती है।
नोंध
हम प्रकृति का नुकशान करेंगे तो प्रकृति हमें नुकशान करेगी । जैसी करनी वैसी भरनी।