भारत की राजनीती में २-३ साल में बहोत फेर बदल हुई और नए चहेरे आये । जो मेरे हिसाब से आने वाले समय में भारत देश को नयी छबि और नयी तररकी की और ले जायेगा । नरेंद्र मोदी प्रधान मंत्री होने के बाद मेने एक दुशरा चेहरा उभरते हुवे देखा । और दुशरा चेहरा हे आदित्यनाथ जो में नरेंद्र मोदी से भी दो कदम आगे है । और आदित्यनाथ के निर्णय से सहमत हु । और में उनसे प्रभावित हु । नरेंद्र मोदी ने जो नहीं किया वो काम योगीजी ने कर दिखाया । उत्तर प्रदेश में बहोत क्राइम होते थे और गुंडे लोग अपनी मन मानी करते थे । मुझे लगता है की आब एक नया युग आने वाला है । हमारे देश में ऐसे राजनेता है जो बुद्धिशाली लोगो को कठपुतली बनाकर सीट पर बिठा देते है । और अपनी ऊँगली पर नाचते है। और आज नए राजनेता है जो समाज में जाग्रति के साथ साथ काम भी करते है । तो में आशा करता हु की ऐसे और भी नेता आये जो दुशरो की काबिलियत देखकर उन्हें काम करने का मौका देते है । ॥ भारत माता की जय ॥
Pages
Friday, March 24, 2017
Wednesday, March 22, 2017
योगी आदित्य नाथ ने करवाये कतल खाने बंध ॥
योगीजी ने मुख्यमंत्री की सीट संभाल ते ही ये ऐलान करदिया की गायो के कतल खाने बंध करवाये जायेंगे । मित्रो मेने वर्तमान समय के एक हि ऐसा नेता देखा जो कतल खाने बंध करवाने का एलान किया । वैसे राजनेता तो बहोत है लेकिन समाज के नाम पर धर्म के नाम पर वाद-विवाद खड़ा करदेते है लेकिन कोई भी नेता ने आज तक कतल खाने के बारे में कोई भी एक्शन नहीं लिया । मुझे गर्व है की आज आदित्यनाथ जैसे नेता ने कतल खाने बंध करने के आदेश दिया। और कही कतल खाने बंध 2 दिन में बंध भी हो गए ।तो में उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री को धन्यवाद और शुभकामनाये करता हु । और आने वाले समय में और भी आगे बढे और उनसे निर्णय ले जो उत्तर प्रदेश का भला हो ऐसी उम्मीद के साथ में धन्यवाद करता हु। भारत माता की जय
Tuesday, March 21, 2017
योगी आदित्यनाथ को शुभकामना ||

Subscribe to:
Posts (Atom)